मंगलवार, 18 मई 2021

हरिद्वार: बैंक से लिया लोन... लॉकडाउन में टूट गई किस्त... उप प्रधान ने मकान पर किया कब्जा

देवेश सागर, हरिद्वार रुड़की के एक ग्रामीण ने ई-रिक्शा खरीदने के लिए बैंक से लोन लिया था, जिसकी जमानत गांव के ही उप प्रधान ने ली थी। अब जब ग्रामीण ने लोन की किस्त नहीं अदा कर पाई तो उप प्रधान ने मकान पर कब्जा कर लिया। अब ग्रामीण का आरोप है कि प्रधान बैंक में जमा की गई राशि ज्यादा बता रहा है और मकान पर कब्जा भी नहीं छोड़ रहा है। ऐसे में ग्रामीण ने पुलिस से गुहार लगाई है। रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का गांव अहतेमालपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में उसने बताया कि उसके पति मोबीन ई-रिक्शा चालक हैं। अक्टूबर 2017 में बैंक से ई-रिक्शा की आरसी रखकर 1 लाख 10 हजार रुपये का लोन लिया था, जिसका जमानती को बनाया था। महिला के मुताबिक, उसके पति मोबीन ने 97 हजार रुपये बैंक को किस्त के रूप में लौटाए भी हैं, लेकिन इस बीच लॉकडाउन लगने के बाद किस्त टूट गई। इस कारण बैंक द्वारा उन पर अधिक ब्याज लगाया गया। उस दौरान वह पंजाब में थे और वही रिक्शा चलाकर अपना भरण पोषण कर रहे थे। अब जब वह गांव लौटे तो उन्हें मालूम हुआ कि प्रधान ने बैंक को पैसा जमा कर उनकी आरसी ले ली गई और इसके साथ ही उनके मकान पर कब्जा कर लिया है। ई-रिक्शा चालक की पत्नी का आरोप है कि उप प्रधान बैंक में जमा राशि को अधिक बता रहा है। महिला ने कहा कि अब उप प्रधान न उनकी आरसी दे रहा है और न ही मकान से कब्जा हटा रहा है। पीड़िता ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं, कोतवाली की एसआई करुना रेंकुई ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ooCKwB

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें