गुरुवार, 27 मई 2021

Dead bodies in sarayu: गंगा के बाद सरयू में लाशें, यहीं से होती है पीने के पानी की सप्लाई, लोगों में खौफ

विनीता कुमार, पिथौरागढ़ यूपी के नदियों गंगा और सरयू में अभी तक शवों का मिलना जारी था। इसी बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सरयू नदीं में शव पाए गए हैं। इससे स्थानीय लोग काफी डर गए हैं। सरयू नदी से ही पिथौरागढ़ जिले के अधिकांश गांवों की पेयजल सप्लाई होती है। पिथौरागढ़ की की नदी में उतराते अधजले शवों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अधजले शवों के नदी में पड़े होने से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराता दिख रहा है। बता दें कि बीते रोज पिथौरागढ़ सरयू पम्पिंग योजना की नदी में तैरते शव का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल खड़े किए थे। स्थानीय ग्रामीण त्रिभुवन सिंह का कहना है कि नदी में अधजली लाशें मिलने से दर्जनों गांवों में कोरोना संक्रमण बढ़ने का भय बना हुआ है। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण इलाकों के लोग सरयू नदी के पानी का उपयोग पीने के लिए करते हैं। इससे लोगों में डर बना हुआ है। वहीं, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ऋषन्दे महर ने बताया कि सरयू घाट पम्पिंग योजना से पिथौरागढ़ क्षेत्र के अधिकांश गांवों में पानी की सप्लाई दी जाती है। जहां अधजले शव तैरते नजर आ रहे हैं तो वहीं उसी स्थान पर कोरोना संक्रमित मरीजों को जलाया जा रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3vr3GOF

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें