![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82929939/photo-82929939.jpg)
पौड़ी गढ़वाल, रजनीश कुमार पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा की क्षेत्र विधायक ऋतु खंडूरी के अनुरोध पर कोरोना मरीजों के उपचार के लिए दो संस्थाओं ने 15 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर भेंट किए हैं। ये कंसंट्रेटर यमकेश्वर के उपजिलाधिकारी मनीष सिंह और विधायक प्रतिनिधि अश्वनी गुप्ता को सौंपे गए हैं। नौ चिकित्सा केंद्रों को दिए जाएंगे कंसंट्रेटर विधायक प्रतिनिधि अश्वनी गुप्ता ने बताया कि यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी के अनुरोध पर ऑक्सिजन कंसंट्रेटर दिए गए हैं। यह कंसंट्रेटर यमकेश्वर के नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भिजवाए जाएंगे। इनमें कोविड सेंटर स्वर्गाश्रम को दो, चैलू सैण को दो, डाडा मंडी को दो, जसपुर को एक, दुगड्डा को दो, पोखाल को दो, यमकेश्वर को दो, किमसार को एक, कांडीखंड को एक कंसंट्रेटर दिया जाएगा। इससे कोविड का उपचार करा रहे मरीजों को लाभ होगा। समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दिए गए कंसंट्रेटर सत्वा योगा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष आनन्द मेहरोत्रा, खुशी वेलफेयर सोसाइटी के उपेन्द्र रावत, मंडल अध्यक्ष गुरुपाल बत्रा, विधायक प्रतिनिधि विजेन्द्र बिष्ट, बीजेपी मंडल महामंत्री प्रीतम राणा, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम के सभासद जितेंद्र धाकड़ आदि मौजूद रहे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2T7AhuG
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें