रविवार, 23 मई 2021

भारत-चीन सीमा पर सड़क काटने के दौरान JCB मशीन पर गिरा मलबा, 3 मजदूरों की मौत, ढाई करोड़ की मशीन क्षतिग्रस्त

विनीता कुमार, पिथौरागढ़ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार को लिपुलेख मोटर मार्ग पर घटियाबागढ़ के पास पहाड़ी से भारी मलबा जेसीबी के ऊपर गिरने से तीन व्यक्ति की मौत हो गई। इसमें एक जेसीबी ऑपरेटर और दो हेल्पर शामिल हैं। शवों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला लाया गया, जहां उनका पोस्टमॉर्टम कर परिजन को सौंप दिया गया। ढाई करोड़ रुपये की ड्रिलिंग मशीन क्षतिग्रस्त हादसे के दौरान सड़क निर्माण कार्य में लगी लगभग ढाई करोड़ रुपये की ऑटोमेटिक ड्रिलिंग मशीन को लेकर जा रहा ट्राला भी भारी मलबे की चपेट में आ गया। इससे मशीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बीते कुछ दिनों से सीमा सड़क संगठन (बी0आर0ओ0) के द्वारा तवाघाट लिपुलेख में सड़क काटने का कार्य निजी कंपनी गर्ग ऐंड गर्ग कंपनी से कराया जा रहा है। सामरिक दृष्टि से भारत-चीन को जोड़ने वाली तवाघाट- लिपुलेख सड़क पर दोपहर के समय अचानक पहाड़ी से भारी मलबा सड़क कटिंग का कार्य कर रही जेसीबी मशीन के ऊपर आ गिरा। इससे मौके पर कार्य कर रहे देहरादून निवासी जेसीबी ऑपरेटर स्टेनजिंग, नेपाल के दारचूला निवासी हेल्पर तारा सिंह और बुंगबुंग सिमखोला निवासी हेल्पर भवान सिंह भण्डारी की मौके पर ही मौत हो गई।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hNh77V

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें