![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83107049/photo-83107049.jpg)
देहरादून उत्तराखंड में कोरोना के घटते मामलों के बीच राज्य सरकार ने कर्फ्यू को 7 जून तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। सरकार की ओर से प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश में कर्फ्यू की पाबंदियां 7 जून सुबह तक लागू रहेंगी। वहीं 1 और 5 जून को किराने की दुकानों को खोला जाएगा। 1 जून से प्रदेश में स्टेशनरी की दुकानों को भी खोलने की इजाजत दी जाएगी। प्रदेश में अब तक दुकानों को खोलने की समय सीमा 8 से 11 बजे तक थी। इसे अब दोपहर 1 बजे तक कर दिया गया है। इसके अलावा 1 और 5 जून को किराने की दुकानों को खुलने की इजाजत दी गई है। सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि कर्फ्यू के लिए विस्तृत गाइडलाइन जल्द ही जारी हो जाएंगी। 32 लोगों की कोरोना से मौत उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 1226 नए मरीज सामने आए थे और 32 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 328338 हो चुकी है। सर्वाधिक 276 कोविड-19 मरीज पिथौरागढ जिले में मिले जबकि देहरादून में 241, हरिद्वार में 159 और पौडी गढवाल में 100 और टिहरी गढवाल में 94 मामले सामने आए। 6400 लोगों ने कोरोना से गंवाई जान इसके अलावा, 32 मरीजों के दम तोड़ देने से प्रदेश में अब तक कुल 6401 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं । प्रदेश में उपचाराधीन मरीज 30357 हैं, जबकि 285889 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3fyURNf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें