गुरुवार, 27 मई 2021

Nainital News: लॉकडाउन के बीच नहीं रुकेगी पढ़ाई, नैनीताल में होगी स्टेशनरी की होम डिलिवरी

विनीता कुमार, कोविड लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्कूली बच्चों को स्टेशनरी के न मिल पाने पर नैनीताल जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की समस्या के निदान के लिए नगर में स्टेशनरी की होम डिलीवरी की छूट दे दी है। जिसके चलते नैनीताल व तल्लीताल में 18 दुकानों का चिन्हीकरण किया गया है। 18 दुकानों को होम डिलीवरी की अनुमति जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों व अविभावकों की समस्या को देखते हुए लिया निर्णय नैनीताल जिला प्रशासन ने ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान स्कूली बच्चों व अभिभावकों के सामने आ रही कॉपी-किताब आदि की कमी को देखते हुए तल्लीताल व्यापार मंडल व माँ नयना देवी व्यापार मंडल नैनीताल के आग्रह पर नगर क्षेत्र की 18 स्टेशनरी की दुकानों का चिन्हीकरण कर, उन्हें बच्चों तक स्टेशनरी पहुँचाने के लिए होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया है। उपजिलाधिकारी नैनीताल प्रतीक जैन ने बताया कि लॉकडाउन के चलते स्कूली बच्चों के लिए कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से हो रहा है। जिससे छात्रों को स्टेशनरी की आवश्यकता पड़ रही है। लेकिन कोविड कर्फ्यू के कारण उन्हें शिक्षण कार्य के लिए स्टेशनरी नही मिल पा रही है। जिसको देखते हुए व्यापार मंडल के सहयोग से नगर की 18 दुकानों को होम डिलीवरी के लिए अनुमति दी गई है। अन्य स्टेशनरी व्यापारियों को होम डिलीवरी की इजाजत नहीं उन्होंने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि चिन्हित दुकानों के अलावा यदि कोई अन्य स्टेशनरी दुकानदार होम डिलीवरी करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट किया, कि होम डिलीवरी के शुल्क और न्यूनतम आर्डर राशि के लिए ग्राहक दुकानदारों से उनके उपलब्ध मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3vvlMzo

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें