सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राइफलमैन जसवंत सिंह रावत कोविड केयर सेंटर का क्लीनिकल प्रबंधन एम्स ऋषिकेश द्वारा किया जाएगा और इस सेंटर में सभी बिस्तर ऑक्सीजन युक्त है जिनमें से 100 आइसीयू बिस्तर हैं और इस सेंटर को केवल दो सप्ताह में तैयार किया गया है ।
उन्होंने कहा कि यहां म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस के मरीजों और बच्चों के लिए भी अलग वार्ड की व्यवस्था है ।
सेंटर की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से वृद्धि हुई है तथा ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और आईसीयू एवं ऑक्सीजन बिस्तरों की पर्याप्त उपलब्धता है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही हल्द्वानी में भी 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो जायेगा ।
इसके अलावा, रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित 30 नए आईसीयू बिस्तरों का भी लोकार्पण किया।
वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में भाग लेते हुए रावत ने कहा कि कोविड के समय में इन आईसीयू बेड की उपलब्धता से विशेषकर पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं टिहरी जिले के लोगों को मदद मिलेगी जो इलाज के लिए श्रीनगर आते हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड के बाद अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी इन आईसीयू बेड का उपयोग होगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3bVkEgz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें