![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83135329/photo-83135329.jpg)
उत्तरकाशी, रजनीश कुमार विद्युत विभाग की भारी लापरवाही के चलते हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर खेत मे मंडुआ बुआई कर रहे 58 वर्षीय किसान औ उसके एक बैल पर जा गिरा। जिससे किसान और उसके बैल की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इससे पूर्व भी गांव में एक बैल करंट लगने से मर चुका है। करंट के कारणों की जांच करेगी राजस्व पुलिस मिली जानकारी के अनुसार, उतरकाशी की तहसील चिन्यालीसौड़ के राजस्व पुलिस क्षेत्रांतर्गत पट्टी दशगी के ग्राम सभा बडली निवासी केंद्र सिंह गांव के समीप सिलात्रा तोक पर खेत में दो बैलों के साथ मंडुआ की बुआई का कार्य कर रहा था। इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का एक तार टूट गया। जिसकी चपेट में आने से केंद्र सिंह और उसके एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दूसरे बैल की जान किसी तरह बच गई। राजस्व पुलिस अधिकारी जीएल शाह ने मौके पर पहुंचकर जांच कर दोषी पाए जाने पर विद्युत विभाग के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ खासी नाराजगी देखी जा रही है। ग्राम प्रधान मालदेई देवी ने बताया कि इससे पहले भी विद्युत विभाग की भारी लापरवाही के कारण गांव के किसान सुमनू लाल के बैल की मौत भी करंट लगने से हो चुकी है। उत्तराखंड क्रांतिदल (डेमोक्रेटिक) के केंद्रीय महासचिव मंगत सिंह रमोला ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने और विद्युत विभाग की लापरवाही पर कार्रवाई करने की मांग की है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34yWu7p
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें