उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में पार्टी महासचिव हरीश रावत सहित वरिष्ठ नेताओं ने कोविड-19 और ब्लैक फंगस से निपटने में बदहाल साबित हो रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तीरथ सिंह रावत की भाजपा सरकार की बुद्धि—शुद्धि के लिए सांकेतिक उपवास रखा ।
राज्य पार्टी मुख्यालय में उपवास के दौरान कांग्रेस नेता हाथों में तख्ती लिए बैठे थे जिन पर लिखा था —'न दवा मिल रही, न लग रहा टीका, जनता से हो रहा यह कैसा धोखा', 'न सस्ता अनाज मिल रहा न उपचार, सिर्फ कागजों में इंतजाम दिखा रही सरकार ।'
इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं और महामारी से परेशान मरीज और उनके तीमारदार दवाओं के लिए दौड़ रहे हैं ।
उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कोरोना से जंग में जनता का साथ देने की बजाय राजनीति के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए उसकी सद्बुद्धि के लिए सांकेतिक मौन व्रत रखा।
कौशिक ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि जनता के बीच जाकर उनके दुःख दर्द और परेशानी में मदद करने का है लेकिन कांग्रेस व्यवस्थाओ में खामियां निकाल कर राजनीति कर रही है और प्रदर्शन में मशगूल है ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने कोरोना के खिलाफ मिलजुल कर लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया था लेकिन उसके दो दिन बाद ही कांग्रेस ने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिये।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कोविड जांच और उपचार के आंकड़ों तथा टीकाकरण के संबंध में भ्रामक स्थिति उत्पन्न कर लोगों के बीच भय का वातावरण बना रही है ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2So6sFO
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें