रविवार, 30 मई 2021

अल्मोडा में आक्सीजन उत्पादन संयंत्र चालू

देहरादून, 30 मई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को अल्मोड़ा के बेस अस्पताल और अल्मोडा जिला अस्पताल में दो ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों का लोकार्पण किया। कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में लगने वाले ये पहले ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र हैं।

मुख्यमंत्री रावत ने डिजिटल माध्यम से अल्मोडा मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत के बेस अस्पताल में 500×2 एलपीएम एवं अल्मोड़ा जिला अस्पताल में 216 एलपीएम के ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों का लोकार्पण करने के बाद कहा कि इनकी स्थापना से अल्मोड़ा एवं उसके आसपास के जिलों को लाभ होगा तथा हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल पर बोझ भी कम होगा।

रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र की व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में औसतन अधिक जांच हो रही है ।

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बनाई गई निगरानी समितियों के स्तर पर व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया।

रावत ने कहा कि राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अधिकांश लोगों का टीकाकरण हो चुका है जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण में तेजी लाने के लिए अन्य देशों से भी टीके मंगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

राज्य की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री एवं अल्मोड़ा जिले की कोविड प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि कोरोना वायरस के विरूद्ध लड़ाई के लिए हम एक कदम और आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि सोमेश्वर में भी ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र की स्थापना का कार्य शुरु हो चुका है जो जल्द पूर्ण हो जायेगा।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3wGD2Sg

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें