गुरुवार, 27 मई 2021

उत्तराखंड के व्यापारियों ने CM तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की, कहा-अगले महीने से बाजार खोले जाएं

करन खुराना, देहरादून कोरोना महामारी का प्रकोप वैसे तो इस वक्त पूरी दुनिया पर हावी है, लेकिन छोटे प्रदेश, जो यात्रा, श्रद्धालु, तीर्थयात्री, विदेशी पर्यटकों से आने वाली आमदनी पर ही टिका हुआ है, उस प्रदेश के व्यापारियों के लिए यह समय सबसे कठिन है। उत्तराखंड प्रदेश में पिछले साल यात्रा के दौरान ही लॉकडाउन लगा था। उसके बाद कांवड़ यात्रा भी स्थगित की गई। फिर उसके बाद कुंभ मेला भी फ्लॉप गया। इसके बाद 2021 की चार धाम यात्रा से व्यापारियों को उम्मीद थी, लेकिन अब फिर से लॉकडाउन के बाद व्यापारी टूट गए। उत्तराखंड के अलग-अलग व्यापारी संगठन के नेता ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलकर बाजार खोलने का किया है। व्यापारियों ने कहा कि अगले महीने से बाजार खोलने की अनुमति दी जाए। बृहस्पतिवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के सरंक्षण और सलाहकार समिति की अध्यक्ष अनिल गोयल की अध्यक्षता में ऋषिकेश, देहरादून और हरिद्वार के व्यापारी नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। व्यापारियों की मांग है कि अब बाजार खोल दिए जाएं। साथ ही प्रदेश के व्यापारी जो नुकसान झेल रहे हैं। राज्य सरकार कोई पैकेज जारी कर व्यापारियों की मदद करें। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल सलाहकार समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल गोयल ने नवभारतटाइम्स ऑनलाइन को बताया कि आज हमने अपने विभिन्न व्यापारी नेताओ के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर बाजार खोलने का निवेदन किया है। साथ ही हमने कोई राहत पैकेज जारी करने का भी निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते है कि उत्तराखंड प्रदेश यात्रा पर निर्भर है। इसलिए हमने माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि 1 जून बाजार खोल दिये जाए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3utjgZ0

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें