पुलकित शुक्ला, देहरादून उत्तराखंड में कोरोना की जांच अब और सस्ती हो गई है। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज कुमार पांडे ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच की दरें 600 से 900 रुपये तक कम की है। इससे पहले भी सरकार की ओर से आरटी-पीसीआर जांच के लिए 2,000 और 2,400 रुपए की दर निर्धारित की गई थी। वर्तमान में जांच किट की कीमतों में कमी आने पर सरकार ने कोरोना की जांच की दरों में और कमी कर दी है। नए आदेशों के अनुसार अब सरकारी और निजी अस्पतालों में सैंपल जांच के लिए निजी पैथोलॉजी लैब को भेजा जाता है तो उसके लिए 1,400 रुपए लिए जाएंगे। अगर निजी पैथोलॉजी लैब स्वयं सैंपल लेती है तो मैदानी क्षेत्रों में 1500 रुपए प्रति जांच लिए जाएंगे। यह दरें हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय, विकासनगर, डोईवाला, नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, ऋषिकेश आदि मैदानी क्षेत्रों में लागू होंगी। प्रदेश के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में 1680 प्रति सैंपल शुल्क लिया जाएगा। सरकार की ओर से जारी नई जांच दरों में जीएसटी भी शामिल है। सरकार के इस फैसले से निजी लैब आरटी -पीसीआर जांच कराने वाले लोगों को काफी राहत पहुंचेगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/36U6nPk
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें