![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78672752/photo-78672752.jpg)
करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड के मसूरी-बासागड़ किमाड़ी रोड पर एक गाड़ी गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस गाड़ी में कुल पांच युवक सवार थे, जिनमें से एक युवक देहरादून का निवासी था और चार युवक हरिद्वार जिले के थे। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। एक युवक की हालत स्थिर है। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि किमाड़ी रोड पर एक स्विफ्ट गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को खाई से निकाला। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी देवेंद्र सिंह असवाल ने बताया कि मसूरी से घूम कर आ रहे युवकों की स्विफ्ट गाड़ी संख्या यूके-17 जे-0466 किमाड़ी मार्ग पर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पांच युवकों को खाई से निकाला गया और 108 ऐम्बुलेंस मौके पर बुलाई गई। ऐम्बुलेंस में मौजूद डॉक्टर ने दो युवक सागर धीमान (निवासी देहरादून) और यश (निवासी रुड़की) को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया। बाकी तीन युवक अभिषेक, विकास और राहुल (निवासी हरिद्वार) गम्भीर रूप से घायल हैं। तीनों को मैक्स देहरादून में भर्ती कराया गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/350axTl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें