बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

जौलीग्रांट हवाई अड्डे से कार्गो सेवाओं की शुरूआत

ऋषिकेश, 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर बुधवार से मालवाहक सेवाओं की शुरुआत हो गयी। हवाई अड्डे की पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग में मालवाहक सेवाओं की शुरूआत हवाई अड्डे के निदेशक डीके गौतम ने की। इंडिगो की उड़ान से कार्गो सेवाओं की शुरूआत की गई। इस मौके पर गौतम ने बताया कि यहाँ से कार्गो सेवाएं उपलब्ध होने से उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को बहुत कम समय में बाज़ार तक पहुंचने में मदद मिलेगी और प्रदेश की वाणिज्यिक गतिविधियां नए क्षितिज तक पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि इसी देश के अन्य स्थानों से जीवनरक्षक औषधियों और अन्य व्यावसायिक उत्पाद तीव्र गति से उत्तराखंड पहुँच सकेंगे। इसके अलावा, एयरलाइन कंपनियों की आय में भी इनसे वृद्धि होगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3o9QP0d

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें