शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

ऋषिकेश: अमेरिका महिला को फ्लैट पर बुलाया, फिर ड्रग्स देकर रेप! केस दर्ज

करन खुराना,ऋषिकेश उत्तराखंड में एक विदेशी महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोप है कि अमेरिकी महिला को ड्रग्स देकर रेप को अंजाम दिया गया। ऋषिकेश पुलिस ने इस सिलसिले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। ऋषिकेश में मुनि की रेती थाना क्षेत्र में एक विदेशी महिला के साथ ड्रग्स देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तहरीर मिलने के बाद मुनि की रेती पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमेरिकी मूल की महिला का मुनि की रेती में अपना फ्लैट है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह नवंबर में ऋषिकेश आई थी। लॉकडाउन लग जाने के बाद महिला वापस नहीं जा पाई। इसी दौरान महिला की दोस्ती टूर ऐंड ट्रैवल व्यवसायी अभिनव राय निवासी बालकनाथ मन्दिर रोड मुनि की रेती (मूल निवासी इलाहाबाद) से हो गई थी। आरोप है कि अभिनव राय (27 वर्ष) ने महिला को अपने फ्लैट में बुलाया। इसके बाद ड्रग्स देकर दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला ने बताया कि इस घटना के बाद मैंने अभिनव से दूरी बना ली। इसके बावजूद आरोपी उसका पीछा करने लगा। महिला ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले आरोपी फ्लैट की छत से बालकनी में आया और शीशा तोड़कर कमरे में घुस गया। इस दौरान आरोपी महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा। आरोप है कि उसने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला ने बताया कि आरोपी अभिनव एक रिटायर्ड कर्नल का बेटा है। उसके पिता मामले को निपटाने का लगातार दबाव बना रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती आर के सकलानी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2SS6sex

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें