![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78643987/photo-78643987.jpg)
देहरादून, 13 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को कहा कि नयी शिक्षा नीति तेजी से बदल रहे विश्व की चुनौतियों से निपटने के लिए युवाओं को तैयार करेगी। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-रुड़की के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा, ‘‘सरकार ने तेजी से बदल रहे विश्व और भविष्य की चुनौतियों तथा आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाने के लिए महान प्रयास किया है।’’ निशंक ने उम्मीद जताई कि नयी शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 छात्रों को सशक्त बनाएगी और भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप विकसित, डिजिटल तथा आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग उपलब्ध कराएगी। आईआईटी-रुड़की को एशिया में सर्वाधिक पुराने प्रौद्योगिकी संस्थानों में से एक करार देते हुए निशंक ने कहा कि संस्थान को मानव और जानवरों के बीच संघर्ष की घटनाओं को कम करने का व्यवहार्य समाधान लेकर आना चाहिए।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2IgZ9e3
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें