शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

नवरात्र के बीच कुलदेवी की पूजा के लिए उत्तराखंड पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल

ऋषिकेश भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने शुक्रवार को सपरिवार पहुंचकर परमार्थ निकेतन के पावन गंगा तट पर दिव्य गंगा दर्शन किया। आश्रम में रात्रि विश्राम के बाद अजीत डोभाल ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ प्रातः कालीन प्रार्थना और नवरात्रि की सप्तमी तिथि के अवसर पर होने वाले हवन में प्रतिभाग किया और राष्ट्रगान में शामिल हुए। गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कड़ी सुरक्षा के बीच स्वर्ग आश्रम स्थित परमार्थ निकेतन पहुंचे। इस दौरान उनके साथ में आए सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया को दूर रखा। शुक्रवार सुबह पौड़ी जिले में स्थिति अपने पैतृक गांव के लिए प्रस्थान करने से पूर्व उन्होंने परमार्थ आश्रम में यज्ञ में प्रतिभाग किया। स्वर्ग आश्रम आगमन पर उन्होंने आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ बंद कमरे में करीब आधा घंटे मंत्रणा भी की। ज्वाल्पा देवी मंदिर पहुंचे एनएसए ऋषिकेश से पौड़ी रवाना होने के दौरान रास्ते में एनएसए ज्वाल्पा देवी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मां ज्वाल्पा देवी, भगवान शिव की आराधना की। उन्होंने मंदिर समिति और पुजारियों के साथ बातचीत की। यहां रात्रि विश्राम के बाद वह शनिवार की सुबह अपने पैतृक गांव घीड़ी में कुलदेवी बालकुमारी की पूजा करेंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3mcGLBV

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें