शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

दो साल के भांजे को मारकर गड्ढे में गाड़ दिया, फिर कर डाली खुदकुशी

करन खुराना,ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मामा ने अपने दो साल के भांजे की हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर निवासी अरुण सिंह और उसकी बहन का ससुराल एक ही मोहल्ले में है। अरुण सिंह अपनी बहन के घर आता-जाता रहता है। रविवार को अरुण सिंह सुबह अपनी बहन के घर गया और अपने भांजे धीरज उर्फ लल्ला को घुमाने के लिए घर से निकल गया। एक घंटे तक जब लल्ला और उसका मामा घर नहीं लौटा तो मां ने अपने भाई को फोन किया और लल्ला को लेकर घर आने की बात कही। अरुण सिंह ने अपनी बहन को फोन पर बताया कि लल्ला को मार दिया है, अब खुद मरने जा रहे हैं। बहन ने पहले तो मजाक समझा, जब कई घंटे तक मामा-भांजा घर नहीं लौटे तो उसने परिजनों को बताया। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश करने के बाद पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो तलाश करने पर मामा पेड़ पर लटका मिला और दो दिन बाद बच्चे का शव गड्ढे में गड़ा हुआ मिला। नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि रविवार को परिजनों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। घर से लगभग 15 किलोमीटर दूर अरुण सिंह की लाश पेड़ पर लटकी मिली थी। जब बच्चे की खोज की गई तो लाश भी वहीं पास में एक गड्ढे में दबी हुई मिली। एसपी सिटी ने बताया कि अरुण सिंह मानसिक विक्षिप्त था। संभव है कि इसी वजह से उसने ऐसी हरकत की होगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ksgxuv

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें