सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ

नई टिहरी, 19 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में एक तेंदुए को गोली से मार गिराए जाने के एक सप्ताह बाद सोमवार को एक अन्य तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया गया । एक सप्ताह के अंदर एक तेंदुए के मारे जाने और एक अन्य के पिंजरे में बंद होने के बावजूद क्षेत्र के ग्रामीणों की दहशत कम नहीं हो पाई है जिसके कारण वन विभाग ने टीम को फिलहाल वहीं तैनात रखने का निर्णय लिया है । क्षेत्र के पीपलसारी और कसमोली गांव में तेंदुए ने 11 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को दो अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों को अपना निवाला बना लिया था जिसके बाद 13 अक्टूबर की रात को ही वन विभाग के शिकारी जॉय हुकिल ने तेंदुए को अपनी गोलियों से ढेर कर दिया था । ग्रामीणों के कहने पर वन विभाग ने पीपलसारी गांव में एक पिंजरा लगा दिया था जिसमें सोमवार तड़के एक तेंदुआ फंस गया। पिंजरे में कैद होने पर तेंदुआ जोर-जोर से दहाड़ने लगा और अपने पैर और नाखून पिंजरे पर मारने लगा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनकर्मी तेंदुए को पशु चिकित्सालय ले गए। वन रेंज अधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि तेंदुआ पूरी तरह से स्वस्थ है और कुछ दिन निगरानी में रखने के बाद उसे हरिद्वार जिले के चिड़ियापुर रेंज के जंगल में छोड़ दिया जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3kcvj8L

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें