शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड में दिलाई गई शपथ

देहरादून, नौ अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को विधायकों एवं अधिकारियों को शपथ दिलाई। राज्यपाल बेबी रानी ने राजभवन में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री रावत ने राज्य सचिवालय में विधायकों एवं अधिकारियों को कोविड-19 से बचाव और कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए सावधानियां बरतने, कोविड से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई। इसमें मास्क, फेस कवर पहनने एवं दूसरों से दो गज की दूरी बनाकर रखने, नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोने, कोविड के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सा सलाह लेने एवं मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतने की भी शपथ दिलाई गई । मुख्यमंत्री ने कहा कि ठंड और त्योहारों का समय शुरू होने वाला है जिसे देखते हुए कोविड-19 के खिलाफ व्यापक स्तर पर जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब तक राज्य में कोविड पूर्ण रूप से समाप्त नहीं होता, तब तक जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। रावत ने अधिकारियों से भी बैठकों को वर्चुअल माध्यम से करने को कहा । उन्होंने कहा कि सतर्कता से राज्य में कोविड संक्रमण की दर में कमी आयी है लेकिन इस समय किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। अभियान के तहत इसी प्रकार की शपथ यहां सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग तथा उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के केदारनाथ, बदरीनाथ, जोशीमठ, उखीमठ, देहरादून और ऋषिकेश के कार्यालयों में भी दिलाई गई । देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्याधिकारी रविनाथ रमन ने अधिकारियों और कर्मचारियों से न केवल अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा का ध्यान रखने बल्कि चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं से भी कोविड दिशानिर्देशों का पालन कराने को कहा ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3nuPqRA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें