![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78605695/photo-78605695.jpg)
करन खुराना, नैनीताल उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दंपती ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। रामपुर रोड के नजदीक हुई इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में भी दहशत का माहौल है। पेशे से प्रॉपर्टी डीलर चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने घर में खुद को गोली मार ली। वहीं, चंद्र प्रकाश की पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दंपती की दो बेटियां हैं। एक बेटी की शादी हो गई थी जबकि एक अभी 9वीं कक्षा की छात्रा है। छोटी बेटी 12 बजे अपनी बहन के जन्मदिन पर गई थी। बेटी ने पुलिस को बताया कि उस वक्त तक सबकुछ ठीक था। क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी शांतनु पराशर ने बताया कि दंपती द्वारा आत्महत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक क्लेश का ही लग रहा है। वारदात वाली जगह देखकर ऐसा लग रहा है कि पहले पति ने खुद को गोली मारी है। फिर पत्नी ने जहर खाया है। पति की उम्र लगभग 52 वर्ष है और पत्नी की उम्र लगभग 45 वर्ष है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jL5P21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें