देहरादून, 30 अक्टूबर (भाषा) भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सरकार के संकल्प को दोहराते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव हरीश रावत से 'ब्लैकमेलर और स्टिंगबाज' से दोस्ती का रहस्य सार्वजनिक करने को कहा। मुख्यमंत्री रावत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘ मैं हरीश रावत जी से भी पूछना चाहता हूं कि जब आपका स्टिंग हुआ था तब यह (पत्रकार उमेश शर्मा) ब्लैकमेलर था, स्टिंगबाज था, लेकिन आज आपकी इससे क्या दोस्ती हो गयी। उसका भी तो कुछ रहस्य खोलें।’’ रावत की यह प्रतिक्रिया उच्चतम न्यायालय द्वारा उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मंगलवार के उस फैसले पर रोक के बाद आई है जिसमें उनके खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए गए थे और आरोप लगाने वाले पत्रकार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रदद कर दी गयी थी। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हरीश रावत तथा अन्य कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री से इस प्रकरण पर इस्तीफा मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके साढे तीन साल के कार्यकाल में तमाम षडयंत्रों के बावजूद भ्रष्टाचार के खिलाफ लिया गया उनका संकल्प जारी रहेगा । उन्होंने कहा, ‘‘तमाम जो माफिया तत्व है, भ्रष्टाचारी तत्व है, वह इकटठा होकर हमला करने का प्रयास कर रहा है लेकिन हम जिस नीति पर चल रहे हैं, उस पर पूरी तरह अडिग हैं। जैसे हम पहले दिन अडिग थे, जब पांच साल पूरे होंगे, तब भी उस पर अडिग रहेंगे। कोई हमें हमारे रास्ते से अलग नहीं कर सकता, यह मैं बताना चाहता हूं।’’
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31TlqWk
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें