![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78969616/photo-78969616.jpg)
देहरादून, 31 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में उगाये अनाजों से तैयार मिठाइयों ‘देवभोग स्वीट्स’ की शुरुआत की। यह स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल का हिस्सा है। रावत ने उद्घाटन के दौरान कहा कि मंडुआ, चौलाई, झंगोरा, कुट्टू का आटा, गहत, सोयाबीन और उड़द का प्रयोग करके ‘देवभोग स्वीट्स’ को तैयार किया जा रहा है और इनका अपना एक अलग ही स्वाद है। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान से प्रेरित है और उसकी तरफ बढ़ाया गया एक कदम है। रावत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली का त्योहार आने वाला है और ऐसे में ‘देवभोग स्वीट्स’ ब्रांड के तहत बने उत्पादों का ज्यादा प्रयोग करें। इन मिठाइयों को हिमालय देवभूमि संसाधन न्यास तैयार कर रहा है। रावत ने कहा कि ऑनलाइन बिक्री की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jDVqEw
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें