पिथौरागढ, 13 अक्टूबर (भाषा) हाल में पिथौरागढ जिले के भटटीगांव में एक सात वर्षीय बालिका पर घातक हमला करके वाले तेंदुए को वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया है । हमले में बच्ची की मौत हो गयी थी । क्षेत्र के वन अधिकारी चंद्र माहरा ने बताया कि भटटीगांव तथा आसपास के गांवों में दहशत का पर्याय बना पांच फुट लंबा तेंदुआ सोमवार रात को मांस के टुकडे लेने के लिए पिंजरे के अंदर गया और उसमें जा फंसा । इसे वन विभाग के कार्यालय ले जाया गया जहां उसे देखने के लिए बडी संख्या में लोग एकत्र हो गए । वन अधिकारी के अनुसार, तेंदुए को आबादी वाले इलाके से करीब 25 किलोमीटर दूर जंगलों में छोड दिया जाएगा ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3nP3vJA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें