रविवार, 11 अक्टूबर 2020

मुख्यमंत्री रावत ने किया राजाजी के चीला सफारी मार्ग का निरीक्षण

ऋषिकेश, 11 अक्टूबर (भाषा) लॉकडाउन के कारण संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद के तहत उत्तराखंड के बाघ अभयारण्यों को इस बार पर्यटकों के लिए एक माह पहले खोले जाने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला पर्यटन रेंज की सफारी रोड़ का निरीक्षण किया । मानसून सीजन के लिए बंद किए जाने के बाद हर वर्ष 15 नवंबर को प्रदेश के दोनों टाइगर रिजर्व, कार्बेट और राजाजी, पर्यटकों के लिए खोले जाते हैं लेकिन इस बार उत्तराखंड सरकार 15 अक्टूबर से इन्हें खोलना चाहती है । इन रिजर्वों को एक माह पहले खोलने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से सहमति मांगी है । चीला रेंज के रेंजर अनिल पैन्यूली ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ रिजर्व के निदेशक डीके सिंह मौजूद थे। रावत ने मुंढाल होते हुए झबरगढ़ सोत तक करीब पांच किलोमीटर तक के सफारी वन मार्ग का मुआयना किया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2SJUhjF

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें