![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78853396/photo-78853396.jpg)
देहरादून () () उत्तराखंड के पौड़ी जिले स्थित अपने पुश्तैनी घर को बनवाएंगे। नवरात्रि के अवसर पर गांव पहुंचे डोभाल ने पत्नी संग कुलदेवी की पूजा की। उन्होंने गांव के निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी सुना। डोभाल शनिवार को पौड़ी जिले के घीड़ी गांव में पहुंचे। गांव में वह करीब ढाई घंटे तक रहे। इस दौरान वह अपने पुश्तैनी घर भी गए, जो कि अब जीर्ण-शीर्ण हालत में है। NSA का पद संभालने के बाद से डोभाल का अपने गांव का यह तीसरा दौरा है। गांव के लोगों से मुलाकात के दौरान डोभाल ने समस्याओं के बारे में भी जाना। जल्द तैयार होगा नक्शा अजीत डोभाल ने कहा कि वह गांव में घर का पुनर्निमाण कराना चाहते हैं, जिससे कि वह यहां पर आते रहें। उन्होंने स्थानीय लोगों से यह भी बताया कि घर का नक्शा जल्द ही तैयार हो जाएगा। डोभाल ने बताया कि पैतृक गांव में अधिक समय गुजारने के लिए जल्द से जल्द घर को बनवा लेना चाहते हैं। लोगों की समस्याएं भी सुनी स्थानीय लोगों ने गांव में लिंक रोड लाने के मामले को उठाया। ग्रामीणों ने खराब स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा सुविधाओं और इनमें सुधार की बात की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल और उनकी पत्नी ने शुक्रवार को पौड़ी के पास स्थित ज्वला देवी मंदिर में प्रार्थना किया था। उससे पहले ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में भी सम्मिलित हुए।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3dT4Vyp
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें