शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

रुड़की नगर निगम का पोस्टर: 'जिस डॉन को 11 मुल्कों की पुलिस न पकड़ सकी, कोरोना ने पकड़ लिया'

करन खुराना,रुड़की कोरोना महामारी के बीच इन दिनों मोबाइल फोन से कॉल करने पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है। अमिताभ बच्चन खुद भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए और कोविड के खिलाफ जंग जीती। अब उत्तराखंड के रुड़की में अमिताभ की चर्चित फिल्म डॉन के डायलॉग का इस्तेमाल कोरोना जागरूकता के लिए किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर वायरल हो रहा है। कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। भारत भी इससे जंग लड़ रहा है। अनलॉक-5 के बाद रियायतों को बढ़ाया गया है और केंद्र सरकार ने ज्यादातर जिम्मेदारियां राज्य सरकार को सौंप दी हैं। अब राज्यों में प्रशासन अपने स्तर पर कोशिश कर रहा है कि लोग कोरोना के प्रति जागरूक हों। कोरोना महामारी को हल्के में न ले। इसी जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए रुड़की नगर निगम न अमिताभ का पोस्टर लगाया है। इस पोस्ट में डॉन फिल्म की तस्वीर है और लिखा है कि डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। रुड़की नगर निगम के जागरूकता पोस्टर में अमिताभ की तस्वीर के नीचे लिखा गया है, 'जिस डॉन को 11 मुल्कों की पुलिस न पकड़ सकी उस डॉन को कोरोना वायरस ने पकड़ लिया इसलिए ज्यादा होशियार न बनें। सतर्क रहें।' बताते चलें कि कुछ वक्त पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी कोरोना का शिकार हो गए थे। उसी का एक उदाहरण देते हुए यह पोस्टर बनाया गया है। रुड़की नगर निगम की नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस वक्त सख्त जरूरत है कि लोग जागरूक रहें। जागरूकता बढ़ेगी तो इस महामारी का प्रकोप कम होगा। इसी को सोचते हुए हमने इस उदहारण को लेते हुए इस पैंफलेट को छपवाया है और लोगों के बीच बंटवाया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/357CM2s

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें