सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

त्रिवेणी घाट पर गंगा अवलोकन केंद्र के लिए जिला प्रशासन से मांगी गई व्यवहारिकता रिपोर्ट

ऋषिकेश, 26 अक्टूबर (भाषा) नमामि गंगे परियोजना के तहत यहां पौराणिक घाट पर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्तर के गंगा संग्रहालय 'गंगा अवलोकन केंद्र' के निर्माण के संबंध में देहरादून जिला प्रशासन से व्यवहारिकता (फीजीबिलिटी) रिपोर्ट मांगी गयी है । देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव को लिखे एक पत्र में नमामि गंगे कार्यक्रम के निदेशक उदय राज ने जगह की उपलब्धता, धार्मिक महत्व, केंद्र में आने जाने वाले पर्यटकों की संभावित संख्या, रखरखाव की प्रक्रिया सहित सभी बिंदुओं पर परियोजना की फिजिबिलिटी रिपोर्ट राज्य कार्यक्रम प्रबंधन समूह को देने के लिए कहा है । पत्र में कहा गया है कि गंगा अवलोकन केंद्र के निर्माण के लिए जिला एवं राज्य परियोजना प्रबंधन समूह द्वारा संयुक्त निरीक्षण भी किया जा सकता है । ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाई द्वारा नमामि गंगे मिशन के निदेशक को इस संबंध में लिखे पत्र के बाद देहरादून जिला प्रशासन से यह फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी गई है । इस संबंध में ममगाई ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का गंगा अवलोकन केंद्र बनने से ऋषिकेश की तरफ पर्यटकों का रुझान औऱ अधिक बढ़ेगा ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3owg6lE

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें