बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

रावत ने शहीद कोष के लिए 75 लाख रुपये स्वीकृत किए

देहरादून, 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को शहीद कोष के लिए 75 लाख रुपये स्वीकृत किये तथा सहायक उपनिरीक्षक तथा निरीक्षक के वर्दी भत्ता में 1000 रुपये की वृद्धि की घोषणा की। यहां पुलिस स्मृति परेड में शहीद स्मारक पर पुलिस एवं अर्द्धसैन्य बलों के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का उत्तरदायित्व निभाते हुए पुलिसकर्मियों को अपने जीवन की आहुति भी देनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में भारत में 265 अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं जिसमें उत्तराखंड पुलिस के शहीदों की संख्या छह है। उन्होंने ड्यूटी के दौरान प्राणों को न्योछावर करने वाले इन पुलिसकर्मियों को सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के शहीद पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैन्य बलों के जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31sLwPX

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें