देहरादून, 22 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को 402 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि आठ और मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गयी है। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को मिले 402 नए मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 59,508 हो गयी है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 107 देहरादून जिले में मिले जबकि पौडी गढवाल में 48, नैनीताल में 46, रूद्रप्रयाग में 37 और हरिद्वार में 32 नए मरीज सामने आए। बृहस्पतिवार को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती आठ और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई है। महामारी से अब तक प्रदेश में 968 मरीजों की मृत्यु हुई है। प्रदेश में आज 568 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 53,200 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4,897 है। प्रदेश में कोविड 19 के 443 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2IQRFi9
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें