शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

heli services in kedarnath: शुक्रवार सुबह छह बजे से केदारनाथ के लिए शुरू हुईं हैली सेवाएं, अब बढ़ेंगे श्रद्धालु

महेश पाण्‍डेय, केदारनाथ शुक्रवार सुबह छह बजे से केदारनाथ के लिए गुप्त काशी, सिरसी, फाटा से हेली सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है। डीजीसीए ने छह अक्‍टूबर से हेलीपैडों का निरीक्षण का सुरक्षा मानकों व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया था। हेलीपैडों पर हेली सेवा संचालन के लिए सभी इंतजाम पूरे होने के बाद डीजीसीए ने अनुमति दे दी थी। पिछले छह माह से बंद पड़ी हेली सेवा के शुरू होने से केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की आवाजाही बढ़ना तय है। इन हैली सेवाओं का केदारनाथ आने जाने का किराया तय कर दिया गया है जिसके अनुसार गुप्त काशी हेलीपैड से प्रति यात्री 7750 रुपये, फाटा से 4720 रुपये और सिरसी से 4680 रुपये किराया केदारनाथ आने और जाने का तय हुआ है। उत्तराखंड के नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार, हेली सेवा संचालन के लिए कोविड संक्रमण से बचाव के लिए एसओपी जारी कर दी गई है। हेली कंपनियों को यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना अनिवार्य होगा। 9 एविएशन कंपनियों को मिली है अनुमति शुक्रवार सुबह छह बजे से केदारनाथ के लिए आठ हेली कंपनियों ने अपनी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की । सरकार ने नौ एविएशन कंपनियों को हैली सेवा देने की अनुमति दी है ।एसओपी के अनुसार हेली सेवा से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए ई-पास की अनिवार्यता नहीं होगी।कपाट बंद होने तक धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जारी रहेगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3dbcjF1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें