मंगलवार, 4 अगस्त 2020

राममंदिर के शिलान्यास के अवसर पर अपने घरों में दीवाली मनाएं : रावत

देहरादून, चार अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पांच अगस्त को अयोध्या में राममंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन के अवसर पर प्रदेश की जनता से अपने घरों में दीपावली मनाने की अपील की । मुख्यमंत्री रावत ने यहां जारी एक संदेश में कहा कि पांच अगस्त को देश के लिए स्वर्णिम अवसर आ रहा है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि एवं शिलापूजन के साथ आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम राम के मन्दिर निर्माण को लेकर कई युद्ध लड़े गये और सैकड़ों लोगों ने इसके लिये बलिदान दिया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की, ‘‘ हम इस अवसर पर अपने घरों में दीपावली मनाएं, दीप जलायें। भगवान श्रीराम दुनिया के एकमात्र ऐसे चरित्र हैं जिन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम के नाम से जाना जाता है। ’’ उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने वाला राममंदिर करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा है और भगवान श्रीराम सनातन संस्कृति, मानवता, नैतिकता, प्रेम व सदभाव के प्रतीक हैं। रावत ने कहा कि भगवान श्रीराम का यह मंदिर देश व दुनिया में अपनी विशिष्टता के लिए पहचाना जायेगा और श्रीरामजन्मभूमि के भूमिपूजन का साक्षी बनने के लिए देश और समाज के सभी क्षेत्रों एवं वर्गों में काफी उत्साह है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33oZmEt

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें