शनिवार, 1 अगस्त 2020

उत्तराखंड: मंत्री अरविंद पांडेय के लाइजिनिंग ऑफिसर सुरेंद्र नेगी हुए सस्पेंड

करन खुराना, उत्तरकाशी उत्तराखंड प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के लाइजिनिंग ऑफिसर को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने निलंबित कर दिया है। सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने लिखित आदेश जारी करके निलंबन के आदेश जारी किए हैं। आदेश में लिखा गया है कि 11 जुलाई को समाचार पत्रों से पता चला था कि सुरेंद्र नेगी ने उत्तरकाशी के साथ अभद्र व्यवहार किया और उनको मारने-पीटने की धमकी दी गई है। आदेश में यह भी लिखा है कि 10 जुलाई को शिक्षा मंत्री के उत्तरकाशी दौरे के दौरान सुरेंद्र नेगी मुख्यालय छोड़ कर दौरे पर गए। इस दौरान उन्होंने मुख्यालय में अपनी अनुपस्थिति की सूचना वरिष्ठ अधिकारी को नहीं दी। ये सब कृत्य उत्तराखंड सेवा नियमावली के विरुद्ध हैं, जिस वजह से सुरेंद्र नेगी को निलंबित किया जाता है। अभद्र भाषा का इस्तेमाल और मारपीट करने का आरोप में ए ई के पद पर नियुक्त थे। शिक्षा और खेल मंत्री अरविंद पांडेय के साथ के दौरे पर गए थे, उस दौरान सुरेंद्र नेगी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी से किसी व्यक्ति के तबादले के लिए दबाव बनाया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने नियमावली का हवाला देते हुए यह स्पष्ट किया कि यह तबादला मुमकिन नही हैं तभी सुरेंद्र नेगी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से अभद्र भाषा का प्रयोग किया और थप्पड़ मारने की धमकी थी,जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी ने शिक्षा मंत्री को इस बाबत पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा भी सीएम शिकायत पोर्टल पर सुरेंद्र नेगी के खिलाफ शिकायत लंबित चल रही थी, इन सब मामलों के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग के ए ई और शिक्षा मंत्री के लाइजिनिंग ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3fnzHhQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें