शनिवार, 1 अगस्त 2020

कोरोना से बचाव पर बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष का अजीब बयान, कहा- कार्ड पहनने से नहीं होगा कोरोना संक्रमण

करन खुराना, चम्पावत कुछ दिन पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत देहरादून में एक फ़िल्म की शूटिंग के समय सेट पर पहुंचे थे, जहां पर मुहूर्त कर उन्‍होंने शूटिंग की शुरुआत की थी। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने बिना मास्क के फोटो खिंचवाई जो सवालों के घेरे में आ गई। इस फोटो के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक देहरादून को पत्र लिखकर प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा करने का निवेदन भी किया था। अब शुक्रवार को उन्‍होंने इस पर अजब सफाई दी है। शुक्रवार को किसी निजी कार्य से चंपावत पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत से पत्रकारों ने पूछा कि आप फ़िल्म की शूटिंग पर गये, वहां बिना मास्क और बिना सोशल डिस्‍टेंसिंग के आपने फ़ोटो खिंचवाई। इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत ने बयान दिया कि शूटिंग का माहौल साफ सुथरा था, वहां जितने कलाकार थे, सबने कोरोना की जांच करवा रखी थी। मैंने गले में क्लोरीन डाइऑक्साइड 2 (CLO2) कार्ड पहन रखा था। यह ऐसा एन्टी-टॉक्सिक कार्ड है जिसके पहनने से कीटाणु और जीवाणु आस पास नहीं आते। इस बयान पर कांग्रेस पार्टी ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अगर कार्ड को लेकर इतना आश्वस्त हैं तो सरकार रिसर्च में करोड़ों रुपये क्यों खर्च कर रही है, एक आम इंसान इस कार्ड को खरीद सकता है, सब को यह कार्ड खरीदने का नियम लागू कर देना चाहिए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3k1fDWe

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें