![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77334397/photo-77334397.jpg)
देहरादून, तीन अगस्त (भाषा) अयोध्या में पांच अगस्त को राममंदिर शिलान्यास पर उत्तराखंड में भाजपा दीपमाला जलाकर उत्सव मनायेगी । प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि इस दिन पूरे प्रदेश में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए पार्टी कार्यकर्ता भाजपा के प्रदेश व ज़िला कार्यालयों व अपने घरों पर दीपक जलाएंगे । भगत ने जनसामान्य से भी इस अवसर पर दीपमाला जलाने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि पांच अगस्त का दिन भारत के इतिहास का स्वर्णिम पृष्ठ होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भगवान राम की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे। भगत ने कार्यकर्ताओं के अलावा जनता से भी इस शिलान्यास कार्यक्रम के दूरदर्शन पर होने वाले सजीव प्रसारण को देखने का आग्रह करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण के हम सभी श्रद्धालु साक्षी बनना चाहेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए पार्टी कार्यालयों तथा अपने आवासों पर दीपमाला जलाएं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इसे एक महत्वपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि एक लंबी न्यायिक लड़ाई के बाद यह क्षण आया है । रावत ने कहा कि इस अवसर को मनाने के लिए यहां मुख्यमंत्री आवास को भी मिट्टी के दियों से रोशन किया जाएगा ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3k8Gdww
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें