रविवार, 1 दिसंबर 2019

उत्तराखंड पुलिस ने आवारा कुत्ते को बनाया अपने श्वान दल का हिस्सा

देहरादून, एक दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड पुलिस ने सड़कों से एक आवारा कुत्ते को उठाया, उसे प्रशिक्षित किया और कुत्तों के दल का हिस्सा बनाया । इस फुर्तीले कुत्ते ने हाल में यहां पुलिस दिवस पर आयोजित परेड में जबरदस्त करतब दिखाकर वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया । 'ठेंगा' नाम का यह कुत्ता अपने सारे काम बखूबी कर रहा है और अपने दल में शामिल जर्मन शेफर्ड और लेब्राडोर जैसे विदेशी नस्लों के कुत्तों का मुकाबला कर रहा है । पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने बताया, 'ठेंगा के प्रशिक्षण के शुरूआती तीन महीनों के नतीजे बहुत उत्साहवर्धक रहे हैं । इसने इस मिथक को तोड दिया है कि केवल जर्मन शेफर्ड, लेब्राडोर या गोल्डर रिट्रीवर्स की खोजी श्वान दल का हिस्सा बन सकते हैं ।' गुंज्याल ने बताया कि इस कुत्ते को उत्तराखंड पुलिस के बम निरोधक दल के प्रभारी कमलेश पंत ने तीन महीने पहले सडकों पर घूमते पाया था और उन्होंने ही इसे विदेशी नस्ल के कुत्तों के साथ प्रशिक्षित किये जाने का विचार रखा था । गुज्याल ने बताया कि ठेंगा को प्रशिक्षित करना किफायती भी था और इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी विदेशी नस्ल के कुत्तों के मुकाबले काफी अच्छी है । उन्होंने बताया कि वह अन्य कुत्तों की तरह खाने को लेकर नकचढा भी नहीं है । इस प्रयोग को मिली सफलता से उत्साहित उत्तराखंड पुलिस अब अपने श्वान खोजी दल में अन्य आवारा कुत्तों को भी शामिल करने पर विचार कर रही है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/37XyXNV

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें