सोमवार, 9 दिसंबर 2019

चारधाम श्राइन बोर्ड विधेयक को लेकर विपक्ष का हंगामा

देहरादून, नौ दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड विधानसभा में विपक्षी कांग्रेस ने चारधाम श्राइन बोर्ड के गठन से संबंधित प्रस्तावित विधेयक को वापस लिये जाने की मांग को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई । सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश की अगुवाई में कांग्रेस के सदस्य अपने स्थानों पर खड़े हो गये और सदन के सदस्यों को विश्वास में लिए बिना उत्तराखंड चारधाम श्राइन बोर्ड विधेयक को पारित करवाने की राज्य सरकार की मंशा को लेकर सवाल खड़े किये । इंदिरा ने कहा, ‘‘पुरोहितों को इस विधेयक पर आपत्ति है और हमें भी इसके प्रावधानों के बारे में अंधेरे में रखा गया है। जब हमने प्रस्तावित विधेयक की प्रति मांगी तो हमें बताया गया कि विधानसभा के पटल पर रखे जाने के बाद ही यह दस्तावेज हमें दिया जायेगा।’’ इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने सदस्यों को अपने स्थानों पर बैठने को कहा ताकि आज के लिये निर्धारित सदन का कामकाज निपटाया जा सके लेकिन प्रीतम सिंह, गोविंद सिंह कुंजवाल, करण माहरा, हरीश धामी समेत कांग्रेस के अन्य सदस्य विधेयक वापस लिये जाने की अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के सामने आ गये । कुछ देर बाद कांग्रेस के सदस्य वहीं धरने पर बैठ गये और नारे लगाते रहे । अपने स्थानों पर बैठने के बार-बार आग्रह को विपक्षी सदस्यों द्वारा अनसुना किये जाने के बाद अध्यक्ष अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी । स्थगन अवधि के दौरान भी विपक्षी सदस्य अध्यक्ष के आसन के सामने बैठे रहे। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही कांग्रेस सदस्यों ने फिर नारे लगाने शुरू कर दिये जिससे फिर हंगामे की स्थिति बन गयी । इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे तक और फिर 12:20 बजे तक के लिये स्थगित कर दी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2P2SB3P

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें