रविवार, 29 दिसंबर 2019

सीएए के पक्ष में रैली, भाजपा ने किया समर्थन

देहरादून, 29 दिसंबर :भाषा: लोक अधिकार मंच ने रविवार को यहां संशोधित नागरिकता कानून :सीएए: के पक्ष में रैली निकाली जिसका भाजपा ने पूरा समर्थन किया। हाथों में 'सपोर्ट फॉर सीएए' लिखी तख्तियां और तिरंगा झंडा एवं भाजपा के झंडे के साथ मंच और भाजपा के कार्यकर्ता परेड ग्राउंड से निकलकर शहर के व्यस्ततम बाजारों से होकर गुजरे और सीएए के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने रैली को सफल बताते हुए कहा कि आम जनता सीएए के पक्ष में है और इससे भारत के किसी भी नागरिक को कोई परेशानी नहीं है । उन्होंने इस मसले को लेकर विपक्ष पर जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया और कहा कि वह अपने लाभ के लिए सीएए को लेकर भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रही है । सीएए के विरोध में शनिवार को रैली निकालने वाली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता का सामना करने का साहस न होने के कारण उसने लोक अधिकार मंच के पीछे खड़े होकर यह रैली निकाली है। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है और समय आने पर वह भाजपा को कड़ा सबक सिखायेगी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ZA2PMP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें