बुधवार, 11 दिसंबर 2019

कैग रिपोर्ट में अनियमिततायें सामने आने पर दोषियों पर होगी कार्रवाई : रावत

देहरादून, 11 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को कहा कि वह नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं और यदि इस रिपोर्ट से किसी तरह की अनियमितताएं सामने आईं तो दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी । राज्य विधानसभा में पेश कैग की रिपोर्ट में कई मामलों में अनियमितताओं के सामने आने के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इस रिपोर्ट का वह गहन अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस रिपोर्ट में अनियमितताएं सामने आयीं या किसी मामले में गड़बड़ी पायी गयी तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अनियमितता करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना ही बड़ा अधिकारी क्यों ना हो ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2LKWDvu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें