देहरादून, 15 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में रविवार को स्कूली बच्चों से भरी एक बस के पलट जाने से उसमें सवार 16 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये जिनमें से चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है । पुलिस ने बताया कि निकटवर्ती उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर क्षेत्र के एडीएम पब्लिक स्कूल के ये छात्र पिकनिक मनाने के लिये गर्जिया नामक स्थान पर जा रहे थे कि तभी रामनगर में उनकी बस पलट गयी। पुलिस ने बताया कि बस के पलटते ही वहां अफरा—तफरी मच गयी और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया । हादसे में 16 छात्र घायल हुए हैं जिनमें से चार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर हेल्थ सेंटर को रेफर कर दिया गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38GzKDq
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें