![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72943219/photo-72943219.jpg)
देहरादून, 23 दिसम्बर (भाषा): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को यहां उत्तराखंडी वीडियो गीत ‘जय जय हो देवभूमि’ जारी किया। इस गीत को उनके मीडिया सलाहकार रमेश भटट ने अपना सुर दिया है । इस अवसर पर रावत ने कहा कि सिर्फ छह मिनट में देवभूमि उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य को प्रस्तुत करने का भटट का यह प्रयास प्रदेश को नई पहचान दिलाने में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि इस वीडियो गीत के माध्यम से हम समूचे उत्तराखण्ड का सिंहावलोकन कर सकते हैं और यह गीत प्राकृतिक सौन्दर्य एवं सांस्कृतिक विरासत एवं लोक संस्कृति को भी बढ़ावा देने में सहायक होगा। रावत ने भट्ट को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए राज्य के प्रति उनके लगाव एवं समर्पण की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज में छिपी प्रतिभाओं को निखारने तथा उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किये जाने के प्रयास किये जाने चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट को भी सम्मानित किया । भट्ट ने कहा कि इस गीत में उत्तराखंड की सुंदरता के अद्भुत दृश्य दिखाने के प्रयास किये गये हैं। इसमें उत्तराखंड के उच्च हिमालयी चोटियों, आध्यात्मिक- धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक मेलों, पहाड़ की संस्कृति और जैव विविधता के दर्शन होंगे। उन्होंने बताया कि इस गीत के बोल दिवंगत गोपाल बाबू गोस्वामी ने लिखे हैं और उन्होंने इस गीत को नए कलेवर में पेश करने का प्रयास किया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2sT1qVc
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें