रविवार, 29 दिसंबर 2019

नए साल का जश्नः नैनीताल, मसूरी और औली में पर्यटकों का सैलाब, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया नया रूट प्लान

महेश पांडेय, देहरादून नए साल के जश्न के लिए नैनीताल और औली में पर्यटक भारी तादात में रुख कर रहे हैं। वीकेंड पर में सैलानियों की भीड़ से अधिकतर पार्किंग स्थल पैक हो गए और दिनभर सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। रविवार को सुबह से लेकर देर शाम तक माल रोड समेत नगर के सभी पर्यटक स्थलों पर खासी चहल-पहल बनी रही। मसूरी और औली में भी भारी तादात में पर्यटक पहुंच रहे हैं। सरोवर नगरी नैनीताल में शनिवार सुबह से ही नगर में सैलानियों का आना शुरू हो गया था। रविवार को भी दोपहर बाद सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ी तो माल रोड समेत मल्लीताल क्षेत्र में जाम की स्थिति बनने लगी। सैलानियों ने मैदानी क्षेत्रों में छा रहे कोहरे से छुटकारा पाते हुए सुहावने का मौसम का आनंद उठाया। नव वर्ष के अवसर पर नैनीताल नगर में स्थानीय नागरिकों के अतिरिक्त देशभर से बड़ी संख्या में सैलानियो का आगमन होता है तथा परम्परागत रूप से 31 दिसम्बर पर नववर्ष के मद्देनजर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होटलों, मालरोड आदि पर हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाता है। पुलिस ने जारी किया रूट प्लान बाहर से आने वाले पर्यटक अपने निजी वाहनों (चौपहिया एवं दोपहिया),प्राईवेट वाहनों, बसों आदि के माध्यम से काठगोदाम, कालाढूंगी, भवाली के रास्तो से होकर नैनीताल में प्रवेश करते हैं। इस दौरान शान्ति व्यवस्था, कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने तथा सड़क सुरक्षा और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए नैनीताल शहर में 3 अस्थायी पुलिस चौकियां कालाढुंगी रोड पर नारायण नगर, हल्द्वानी रोड पर रूसी बाईपास और भवाली रोड पर पाईन्स में खोली गई हैं। पुलिस ने आज से ही नया रूट प्लान लागू कर दिया है। 31 दिसम्बर के दौरान कालाढुंगी रोड से आने वाली भारी वाहन सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक सडियाताल रूसी बाईपास पर रोके जाएंगे। जहां से सभी अपने निजी वाहनों या टैक्सी से शहर में आवागमन करेंगें। 31 दिसम्बर के दौरान हल्द्वानी से आने वाले भारी वाहनों को सुबह 8 बजे से रात्रि नौ बजे तक रूसी बैण्ड पर रोके जाएंगे। जहां से सभी अपने निजी वाहनों या टैक्सी से शहर में आवागमन करेंगे। शटल सेवा से पर्यटक भेजे जाएंगे नैनीताल भवाली रोड से आने वाले भारी वाहन सुबह 8 बजे से रात नौ बजे तक पाइन्स क्षेत्र मे रोके जाएंगे। जहां से सभी अपने निजी वाहनों या टैक्सी से शहर में आवागमन करेंगें। 31 दिसम्बर को नगर नैनीताल मे पार्किंग फुल हो जाने की दशा में कालाढूंगी रोड पर नैनीताल को आने वाले चौपहिया वाहनों को नारायण नगर में पार्क करा शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा। 31 दिसम्बर को नगर नैनीताल में पार्किग फुल हो जाने की दशा में हल्द्वानी रोड पर नैनीताल को आने वाले चौपहिया वाहनों को रूसी बाईपास में पार्क करा शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा। नगर नैनीताल में पार्किंग फुल हो जाने की दशा में भवाली रोड पर नैनीताल को आने वाले चौपहिया वाहनों को पाईन्स में पार्क करा शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा। इस दौरान नैनीताल शहर के अन्दर मस्जिद तिराहे से राजभवन तिराहा होते हुए फांसी गधेरा तक एकल मार्ग व्यवस्था की जाएगी। मल्लीताल घोड़ा स्टैंड से नैनीताल क्लब तिराहे तक एकल मार्ग व्यवस्था की जाएगी। सूखाताल और हाई कोर्ट को जाने वाले वाहन घोडा स्टैंड से मस्जिद तिराहा होते हुए जाएंगे। इस दौरान लोअर माल रोड, अपर माल रोड पर किसी भी प्रकार के वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। उक्त व्यवस्था का उल्लंधन करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यातायात का दबाव बढ़ा नैनीताल शहर में यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर वैकल्पिक मार्ग के रूप में बारापत्थर से शेरवुड, राजभवन तिराहा, फांसी गधेरा एवं बारापत्थर से बिडला स्कूल, इण्डिया होटल तक का प्रयोग किया जाएगा। औली रोपवे की बुकिंग प्रतिदिन फुल हो गई है। इसके चलते पर्यटक वाहनों से ही औली पहुंच रहे हैं। वहीं यहां पार्किंग फुल होने से सड़क पर लंबा जाम लग रहा है। इससे सैलानियों की मुसीबतें बढ़ गई है। लग रहे जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से टीवी टावर से औली तक सुबह आठ बजे से वनवे सिस्टम लागू कर दिया है। वनवे व्यवस्था में 15 वाहनों को टीवी टावर से औली के लिए रवाना किया जाएगा। जोशीमठ नगर में भी जीएमवीएन के गेस्ट हाउस के साथ ही 70 प्राइवेट होटल हैं। यहां भी लगभग सभी होटलों में एडवांस बुकिंग चल रही है। रुद्रप्रयाग जिले के चोपता, दुगलबिट्टा और बनियाकुंड में हट्स, लॉज में बीते तीन दिन में 25 से 30 फीसदी बुकिंग मिल चुकी है।औली में 25 होटलों के साथ ही 60 से 80 टेंट कॉलोनी हैं, जिनकी थर्टी फर्स्ट के लिए बुकिंग फुल है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2F5BPv7

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें