![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72970437/photo-72970437.jpg)
देहरादून, 25 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यहां बन रहे नये कलक्टरेट भवन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा। वाजपेयी की 95 वीं जयंती के अवसर पर रावत ने यहां एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने दून समन्वित कमान एवं नियंत्रण केंद्र का भी उद्घाटन किया। ‘सदैव दून’ नाम का यह केंद्र 234.85 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसमें एक निगरानी प्रणाली होगी जो यातायात का प्रबंधन करने, शहर में प्रदूषण के स्तर को रोकने में सहायता करने के अलावा 2021 के कुंभ में भीड़ का प्रबंधन करने तथा धार्मिक समागम की सभी गतिविधियों की सावधानीपूर्वक निगरानी करेगी। रावत ने एक बार उपयोग में लाई जाने वाली प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद करने में राज्य सरकार को लोगों से मिले सहयोग की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में प्लास्टिक के उपयोग में 75 प्रतिशत कमी आई है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2MquIBC
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें