मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य: रावत

देहरादून, 17 दिसम्बर (भाषा) महत्वाकांक्षी ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना की अच्छी प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि 2025 तक इस रेल लाइन को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यहां टिहरी गढ़वाल जिले के गूलर क्षेत्र में परियोजना के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद रावत ने कहा कि 2025 तक इस परियोजना को पूरा करने तथा 2021 तक श्रीनगर गढ़वाल तक रेल लाइन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन पर उच्च तकनीक वाली मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। रावत ने उम्मीद जतायी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘ऑल वेदर रोड’ एवं ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के रूप में दिये गये उपहारों से आने वाले समय में चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2PykcKx

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें