देहरादून, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को देशवासियों से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है । रावत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि दशवासियों को इस कानून को लेकर फैलायी जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए । इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उस सलाह का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने लोगों से इस कानून के बारे में अच्छी तरह पढने की बात कही है । हालांकि, उन्होंने इस बात पर भगवान का शुक्रिया अदा किया कि उत्तराखंड में अब तक इस कानून को लेकर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है । रावत ने कहा कि कुछ गुमराह लोग इस कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि कोई गलत बात इस कानून में नहीं है ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ScWapT
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें