![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72984286/photo-72984286.jpg)
देहरादून पूरे उत्तर भारत में ठंड सितम ढा रहा है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी भी तेज है। ऐसे समय में उत्तराखंड स्थित की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें मंदिर के आसपास स्थित पहाड़ियां कई फीट ऊंची की चादर से ढकी दिख रही हैं। बर्फबारी शुरू होने से पहले ही गत अक्टूबर में केदारनाथ के कपाट बंद कर दिए गए थे। भीषण बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम में इस समय पारा शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है। केदारनाथ धाम में आदिशंकराचार्य समाधि और तीर्थ पुरोहित समाज के लिए पहाड़ी शैली में मकानों का काम चल रहा था, लेकिन इस बर्फबारी के कारण इसमें रुकावट आ गई है। गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक की पूरी घाटी बर्फ से ढकी दिख रही है। अब ये निर्माण कार्य कब पूरे होंगे, यह मौसम के रुख पर निर्भर करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश पर ये निर्माण कार्य शुरू किए गए थे। घरों में दुबके लोग पहाड़ों के अलावा नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में भी जबरदस्त सर्दी पड़ने की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सुबह और शाम तेज ठंडी हवाएं चलने से लोग घरों में ही दुबके हुए हैं। ऐसे मौसम में अस्पतालों में मरीजों की भीड़ भी बढ़ गई है। ठंड की वजह से स्कूल कॉलेजों में छुट्टियां कर दी गई हैं जिससे छोटे बच्चों को बेहद राहत मिली है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34Y5r8b
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें