शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

कर्णवाल ने विधानसभा में साजिश का आरोप लगाया

देहरादून, छह दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के झबरेडा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने शुक्रवार को अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए उनके जाति—प्रमाणपत्र की जांच करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। यहां राज्य विधानसभा में शून्यकाल में विशेषाधिकार हनन का मामला उठाते हुए कर्णवाल ने कहा कि उनके खिलाफ बहुत पहले से साजिश चल रही है और उनकी जाति और जाति प्रमाण-पत्र को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें राज्य निवार्चन कार्यालय से लेकर जिला न्यायालय तक से बरी किया जा चुका है लेकिन कुछ लोगों के कहने पर उनके प्रमाणपत्र की जांच तहसीलदार, उपजिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों द्वारा की गयी और जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गयी जिन्होंने आगे इसे मुख्य सचिव को अग्रसारित कर दिया । कर्णवाल ने दावा किया कि एक सरकारी शासनादेश के अनुसार, उनके जाति प्रमाण-पत्र की जांच नहीं की जा सकती और इसके बारे में उन्होंने अधिकारियों को भी बताया लेकिन इसके बावजूद जांच कर उन्हें परेशान किया जा रहा है । उन्होंने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की । हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि जांच किसी की भी हो सकती है इससे कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए । इस पर दोनों सदस्यों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई । अध्यक्ष ने हालांकि, इस संबंध में परीक्षण कराने के बाद अपना निर्णय देने का आश्वासन दिया ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34Tkgd2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें