पौड़ी, पांच दिसंबर (भाषा) स्वीडन के राजा कार्ल 16 गुस्ताफ और रानी सिल्विया गुरुवार को कार्बेट टाइगर रिजर्व :सीटीआर: जाने के रास्ते में 45 मिनट के लिये कोटद्वार में वन विभाग के पनियाली अतिथि गृह में रुके । शाही जोडा आज रात सीटीआर में रात्रि विश्राम करेगा और कल एनिमल सफारी पर जायेगा । पौड़ी के जिलाधिकारी डीएस गरबयाल ने बताया कि स्वीडन के राजा और रानी ने अतिथिगृह में दोपहर का भोजन किया और फिर कार्बेट के लिए रवाना हो गये ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OSMdfl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें