रविवार, 29 दिसंबर 2019

उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रियंका के साथ हुई ‘‘अभद्रता’’ पर विरोध जताया

देहरादून, 29 दिसम्बर :भाषा: उत्तराखंड कांग्रेस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस की कथित अभद्रता के खिलाफ रविवार को विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में यहां राज्य मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए और शनिवार की इस कथित घटना की निंदा करते हुए उसके प्रति विरोध जताया । सिंह ने इस मौके पर दिये अपने संबोधन में आरोप लगाया कि देश के प्रधानमंत्री और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री देश में हिंसा फैलाना चाहते हैं और अपने भाषणों और वक्तव्यों में जहर उगलने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी की नेता से पुलिस अभद्रता कर सकती है तो इससे अंदाज़ लगाया जा सकता है कि देश की राजनीति को भाजपा किस ओर ले जाना चाहती है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस ने अंग्रेजों की तोपों और संगीनों के सामने घुटने नहीं टेके और वह ‘‘मोदी और योगी के दमन’’ के आगे भी नहीं झुकेगी। बाद में सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एस्ले हॉल चौक पहुंचे जहां उन्होंने मोदी और योगी के पुतले फूंके।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Q55PgQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें