देहरादून, 15 दिसंबर (भाषा) नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में रविवार दिनदहाड़े एक व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी जिससे शहर में सनसनी फैल गयी। प्रापर्टी के विवाद के चलते हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने कथित तौर पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी कथित तौर पर शिवसेना से संबंद्ध बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के सिंधी चौक इलाके में दोपहर को हमलावरों ने भूपेंद्र पांडे (40) पर गोलियां चलायीं जिससे उसकी मौत हो गयी । नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में आरोपी सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2spTafh
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें